The dates for the assembly elections in Maharashtra and Haryana have been announced. The Election Commission announced the dates for the assembly elections in both states. Both states will vote in a single phase. Votes will be cast on all 288 seats in Maharashtra and 90 seats in Haryana on October 21. While counting will take place on October 24. Assembly elections are very important in many ways,4 big points can impact on election result.
लोकसभा चुनाव खत्म होने के चार महीने बाद एक बार फिर देश में चुनावी मौसम आ गया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है...बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में एक ही दिन वोटिंग होगी,दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे..जबकि 24 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा होगी...यानि दिवाली से पहले ये तय हो जाएगा कि दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी।अभी दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है...ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को भुनाने में पार्टी की पूरी कोशिश होगी।. दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है, क्योंकि बीते चार महीनों में राजनीति में काफी कुछ बदल गया है जिसका असर इन चुनाव के नतीजों पर पड़ सकता है.
#AssemblyElections2019 #ElectionCommission #HaryanaAssemblyElection #MaharashtraAssemblyElections